My year began with a goodbye to my Hall of Residence Four at IIT Kanpur. I had stayed there for eight long years and more. I definitely had my share of learnings, in terms of building a progressive society, motivating people and more. I made good friends too, from the very famous Tony Jacob to the very humble Vivek Mehta. It has been a privilege knowing them. I might have left the Hall, but its memories remain etched in my mind.
My supervisor Dr. Bharat Lohani insisted that I take the opportunity to deliver an invited lecture at Dr. Babasaheb Marathwada University Aurangabad. The visit to Aurangabad was a lesson in how humble beginnings might lead to great achievements. Dr. Suresh Mehrotra's amazingly inspirational way of motivating people left me astounded. At the same time, meeting Dr. Pravin Yannawar, Dr. Ramesh Manza and Dr. Bharti Gawali Rokade were indicators that I should put in more efforts in my research work and publications.
MGM's Jawaharlal Nehru Engineering College, Aurangabad |
With Shitla Tripathi ji |
With Ram Kewal Maurya ji |
Remember Narayan dada, the one about whom I talked about in my blog last year? I saw him frail and shaking. When I saw him, he got down from the cycle, and told me that he was diagnosed with a cancerous growth in his throat. It was surprising that all through his trauma, he had been looking for me for support, and people had been telling him that I had left the campus. I talked about his condition to the residents of Hall Four and most of them went to see him. Some even called him from outside the campus.
A scene at the CC Canteen @ IITK |
Arun Nishad, your help for packing up my things was one of the greatest helps that I would remember. On the day of bidding goodbye to the campus, it was raining, and I, perhaps inspired by the clouds, shed a tear or two, in the moments of loneliness that I found on the railway platform. I was en route to Chennai then, and met a lady Tarzan during the journey!
The next few days went away like a breeze, and I entered Aurangabad. A small and dusty city yet to learn the values of maintenance and cleanliness, but yet consisted of people with big hearts. Sachin Deshmukh helped me to find a place of stay, and Prahlad Pawar ji was kind enough to rent me the place.
I taught two courses this year. Teaching mathematics to the students with no mathematical background was one of the challenges that I took. The results would say if I was successful, which are yet to come as I write this document.
The end of year enlightened me with an emergent thought. The expression of "Independence" is expected to arrive with a feeling of an exclamation mark, but instead in many of us, it exists with a question mark in terms of daily life - common feelings like hunger, love, sadness, sleep, thought are well affected by this question mark.
With a desire that you are able to convert this question mark into an exclamation in the coming days, I wish you a very happy new year.
हिंदी रूपांतर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के चतुर्थ छात्रावास को अलविदा कहने से मेरा यह वर्ष शुरू हुआ। अनेकों झगड़े, रात भर का जागना और दोस्ती इन्ही सब की यादें समेटकर मैंने हॉल ४ को अलविदा कहा। हॉल ४ में रहने के दौरान अनेकों से मेरा परिचय हुआ जैसे विख्यात टोनी जेकब और विनयशील विवेक मेहता। हॉल ४ से मैंने कई चीज़ें सीखीं और आशा है कि इन सीखों को मैं अपने जीवन में उतार पाऊंगा।मेरे पी एच डी के मार्गदर्शक डॉ भारत लोहनी ने मुझे डॉ बाबासाहेब आंबेडकर विद्यापीठ में जाकर व्याख्यान देने के लिए प्रेरित किया। यहाँ मैं प्रो सुरेश मेहरोत्रा से मिला। डॉ प्रवीण यन्नावर, डॉ रमेश मंझा और डॉ भारती रोकड़े से मिलकर ऐसा लगा कि मुझे अपने शोध कार्य में और अधिक मेहनत करनी चाहिए।
इस व्याख्यान के वजह से मेरी बातचीत औरंगाबाद के एक महाविद्यालय से होने लगी। डॉ सुरेश मेहरोत्रा ने पूछा कि " यदि हर अच्छा व्यक्ति "अच्छी" जगह पर जाए, तो हमारे यहाँ कौन आएगा?" अतः मैं पुनः औरंगाबाद आया। यहाँ, जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुधीर देशमुख से मिलकर बहुत अच्छा लगा। वे इस महाविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों कि गिनती में लाना चाहते थे। इसके अतिरिक्त मैंने डॉ संजय हर्के, डॉ रविन्द्र देशमुख एवं डॉ अभय कुलकर्णी से भी मुलाकात कि। जैवविज्ञानं और प्रौद्योगिकी संस्थान के आधुनिक प्रयोगशालाएं और कम्प्यूटेशनल शक्ति देखकर मैं दंग रह गया। अतः मैंने जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज कि ठानी।
आखिर वो वेला आ ही गयी जब मैंने किसी दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इससे पूर्व मेरे समस्त उपाधियों को में व्ययक्तिक तौर पर ले नहीं पाया था। समारोह के उपरांत जहां लोग होटलों में जाकर खाना खाने कि योजना बना रहे थे, में शीतला प्रसाद त्रिपाठी जी और राम केवल मौर्या जी के साथ फ़ोटो खिचवा रहा था।
आपको नारायण दादा के बारे में याद है? उनके बारे में पिछले वर्ष मैंने लिखा था। उनको मैंने बहुत कमज़ोर और शिथिल रूप में देखा। पूछने पर पता चला कि उन्हें वैद्य ने बताया है कि उन्हें कर्क रोग है। उनका एक बार शल्य चिकित्सा हो चुका था। उन्होंने बताया कि वे मेरे बारे में पूछते रहे और लोग उनको बताते रहे कि मैं आई आई टी परिसर छोड़कर चला गया हूँ। मेरे पूर्व छात्रावास के लोगो को बताने पर कई उनसे परिसर के हेल्थ सेंटर में मिलने गए और उन्हें ढांढस बधाई।
अगस्त का महीना मेरे लिए कठिन रहा। जिस परिसर में मैंने ९ वर्ष बिताये उसे विदा कहने का समय आ गया था। विदा लेने से पूर्व, प्रोफेसर ओंकार दीक्षित, जिन्होंने मुझे कई बार धैर्य बंधाई और आर्थिक सहायता भी दी, के आशीष वचन प्राप्त करने आवश्यक थे। इसी के साथ मेरे पी एच डी के मार्गदर्शक डॉ भारत लोहनी से भी मार्गदर्शन प्राप्त किये। डॉ नन्दिनी नीलकंठन ने भी मुझे मध्यान्ह भोज के लिए आमंत्रित किया।
श्री अरुण निषाद ने मेरे सामान को समेटने में जितनी मदद की उसकी प्रशंशा करने के लिए मेरे पास शब्द कम हैं। आई आई टी परिसर को विदा कहने के दिन वर्षा हो रही थी, और सम्भवतः बादलों से प्रेरित होकर, रेलवे प्लेटफार्म के अकेलेपन में, मेरे चक्षुओं से दो आंसू छलक पड़े। मैं चेन्नई की ओर अग्रसर था और रास्ते में एक लेडी टार्ज़न से मुलाकात भी हुई!
अगले कुछ दिन बड़ी तेज़ी से बीत गए और में औरंगाबाद में कदम रखा। यह एक धूल भरा शहर है, परन्तु यहाँ के लोगों के ह्रदय विशाल हैं। सचिन देखमुख ने मुझे एक रहने का स्थान ढूंढ़ने में मदद कि, और श्री प्रह्लाद पवार जी ने अपने घर को मुझे किराए पर दिया।
इस वर्ष मैंने दो कोर्स पढ़ाये। जैव विज्ञान के छात्रों को गणित पढ़ाना शायद कठिन था। मैंने अच्छा पढ़ाया या नहीं, यह तो परिणाम आने के पश्चात ही पता चलेगा!
वर्ष २०१३ के अंत में एक दुर्दान्त विचार मेरे मन में कौंधा। यह कि हम कहते हैं कि हम स्वतंत्र है, पर अधिकतर भारतीयों के लिए स्वतंत्रता छद्मवेश में परतंत्रता का ही नाम है, चाहे वो सोच, विचार, निद्रा, क्षुधा, प्रेम, अनुराग कुछ भी हो। इसीलिए स्वतंत्रता एक विस्मयादिबोधक चिन्ह के साथ नहीं वरन एक प्रश्नवाचक चिन्ह के साथ हमारे मन में उत्पन्न होता है।
वेद कहते हैं "तमसो मां ज्योतिर्गमय" । इसी प्रेरणा के साथ कि आप इस छद्मवेशी परतंत्रता को वास्तविक स्वतंत्रता में रुपान्वित कर सकें और प्रश्नवाचक चिन्ह को विस्मयद्बोधक चिन्ह में बदल सकें, मैं आपको नव वर्ष कि शुभकामनायें देता हूँ।
1 comment:
happy new year to u via dis blog................. being nostalgic about the past years is usual but to deliver it effectively via words is difficult but u were lucky enough to compose it .......... i felt instead of reading a blog am i reading acknowledgment of the thesis......... the thing i will take from your blog is i will also try to pen down my last year memories and welcome the upcoming year with renewed ideas, energy ..........
Post a Comment